आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से लकड़ी जब्त

गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर अवैध रूप से रखा लकड़ी बरामद किया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 5, 2025 5:49 PM

गया. आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गया-कोडरमा रेलखंड स्थित मानपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन में छापेमारी कर अवैध रूप से रखा लकड़ी बरामद किया है. लकड़ी के बारे में रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने कुछ नहीं बताया. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि साधारण कोच में सूखी लकड़ी का बंडल पाया गया. जिसे गाड़ी से उतारा गया. ड्यूटी में रहे हमराह की उपस्थिति में कुल 10 बंडल सूखी लकड़ी को बरामद किया गया. दो फुट का आठ टुकड़ा पाया गया. कुल 80 अदद छोटे टुकड़े बरामद किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है