पंचायत के दौरान दो गुट भिड़े, पत्थरबाजी

रघवाचक में मारपीट को लेकर बैठी थी पंचायत

By ROHIT KUMAR SINGH | January 15, 2026 4:57 PM

रघवाचक में मारपीट को लेकर बैठी थी पंचायत

प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर प्रखंड के घरहरा रघवाचक में गुरुवार की सुबह दो पक्ष आपस में भीड़ गये. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. इस घटना में दो युवकों के हाथ व एक युवक के सिर में चोट लगी है. घायलों को इलाज के सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया जी रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना फतेहपुर पुलिस को दी गयी है. एसआइ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. बुधवार को महादलित टोले के कुछ बच्चे आलू पकाने के लिए बधार की ओर गये थे. वहां पहले से दूसरे टोले के कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक व मारपीट हो गयी. मामला बच्चों के अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों के बीच पहुंचा, तो गुरुवार को गांव में दोनों पक्षों के बीच समझौता के लिए पंचायत बैठी. पंचायत में बात बनने की जगह और बिगड़ गयी, जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना पर पुलिस बल को भेजा गया है. दोनों ओर से आवेदन दिया गया है. पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है