सड़क हादसे में मजदूर की मौत
सड़क हादसे में मजदूर की मौत
प्रतिनिधि, मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर प्रखंड के रसलपुर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान रसलपुर महादलित टोला निवासी भूलटन मांझी के बेटे छोटू मांझी के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से खाना खाकर ट्रैक्टर पर मजदूरी करने निकला था. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि जिस ट्रैक्टर पर मजदूरी करने निकला था, उसी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार पहले शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे थे. उन्हें समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जायेगी. इस घटना से रसलपुर महादलित टोले में कोहराम मच गया. सभी लोग घटना से दुखी थे. परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
