नाले में लोडेड ट्रैक फंस, सड़क जाम
नाले में लोडेड ट्रैक फंसा, सड़क जाम
प्रतिनिधि, फतेहपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के जमहेता में सड़क किनारे बने नाले का ढक्कन टूटे रहने से गुरुवार की दोपहर लोडेड ट्रैक फंस गया. ट्रैक चालक ने ट्रैक को निकालने का अथक प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिल सकी. इधर, घटना के कारण सड़क के दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब एक घंटे से परिचालन बाधित रहा. खबर लिखे जाने तक ट्रैक नाले में फंसा हुआ था. इस घटना की जानकारी फतेहपुर पुलिस को नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक राजा बिगहा से पहाड़पुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सुभाष मेमोरियल स्कूल के पास ट्रैक का अगला पहिया टूटे नाले में अटक गया. स्थानीय ग्रामीणों व चालक ने चक्के को निकालने के लिए काफी समय तक मेहनत की, पर सफलता नहीं मिली. चालक राजेश ने बताया कि वाहन को निकालने के लिए जेसीबी की सहायता लेने पड़ेगी. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं प्राप्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
