शेरघाटी मुख्य डाकघर में महिला से 20 हजार रुपये की ठगी
नोट गिनने के बहाने उचक्का पैसे लेकर हो गया फरार
नोट गिनने के बहाने उचक्का पैसे लेकर हो गया फरार 50 हजार रुपये जमा करने आयी थीं महिला फोटो -गया शेरघाटी- 1005- पोस्ट ऑफिस में हंगामा करती ठगी की शिकार महिला और जांच करती पुलिस. प्रतिनिधि, शेरघाटी शेरघाटी शहर के नयी बाजार स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को पैसा जमा करने पहुंची एक महिला से उचक्कों ने 20 हजार रुपये की ठगी कर ली और मौके से फरार हो गये. घटना के बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़िता की पहचान बीटी बिगहा गांव निवासी दीपा देवी के रूप में हुई है. दीपा देवी ने बताया कि वह एक अन्य महिला के साथ 50 हजार रुपये पोस्ट ऑफिस में जमा करने पहुंची थी. वहां पहले से मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे 500 रुपये का छुट्टा मांगा. उन्होंने मदद के तौर पर उसे छुट्टा दे दिया. इसके बाद जब वह काउंटर की ओर बढ़ीं, तो उसी व्यक्ति ने यह कहकर पैसा मांगा कि नोट ठीक से मिलाया हुआ नहीं है. दीपा देवी के अनुसार, उन्होंने जैसे ही पैसा उसके हाथ में दिया, वह नोट गिनने का नाटक करने लगा. इसी दौरान चालाकी से उसने 20 हजार रुपये निकाल लिये. पीड़िता को इस बात की भनक तक नहीं लगी. आरोपित ने गिनती पूरी कर पैसा वापस कर दिया और वहां से चला गया. इसके बाद जब दीपा देवी काउंटर पर पैसा जमा कराने पहुंचीं, तो काउंटर पर बैठे कर्मचारी ने बताया कि राशि केवल 30 हजार रुपये है. यह सुनते ही दीपा देवी हैरान रह गयीं. उन्होंने बताया कि उनके पास 50 हजार रुपये थे. इसके बाद मशीन से भी नोटों की गिनती करायी गयी, जिसमें रकम 30 हजार रुपये ही निकली. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने तुरंत हल्ला-हंगामा किया, लेकिन तब तक उचक्का फरार हो चुका था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि पोस्ट ऑफिस परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण उचक्के घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पीड़िता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने आरोपित की पहचान भी की है और इसकी लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है. क्या कहते हैं सब इंस्पेक्टर इस संबंध में सब इंस्पेक्टर शिवशंकर साह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपित की पहचान कर उसको जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
