आग लगने से पांच लाख की संपत्ति जली
फतेहपुर में दो जगहों पर लगी आग
फतेहपुर में दो जगहों पर लगी आग पांच दुकानें व धान की फसल राख प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर आग लगने के कारण करीब पांच लाख रुपये मूल की संपत्ति जलकर राख हो गयी. पहली घटना बुधवार की देर रात हुई. डुमरीचट्टी में आग लगने के कारण दो होटल समेत पांच दुकानें जलकर राख हो गयीं. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. पीड़ित दुकानदार शिवनंदन केसरी व प्रकाश केसरी ने बताया कि बुधवार को सभी लोग दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात में आग की लपेटें देखकर बाजार में ग्रामीण जुटे. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में शिवनंदन होटल, रघु होटल, रोहित पान, प्रकाश फल दुकान समेत पांच दुकानों को नुकसान पहुंचा है. दुकानदारों ने बताया कि करीब 2.5 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. दुकानदारों ने बताया कि रात में बाजार बंद होने के बाद असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इस मामले में दुकानदारों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, गुरुवार की दोपहर में थाना क्षेत्र के बखारी में खलिहान में आग लगाने के कारण दो किसानों के 30 बीघे के धान की फसल जलकर राख हो गयी. पीड़ित किसान मनोज यादव ने बताया कि धान की कटाई के बाद दौनी के लिए खलिहान में पुंज बनकर रखा गया था. गुरुवार को अचानक खलिहान में आग लग गयी. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली. इधर, घटना की सूचना पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. इस घटना में विनोद यादव का करीब एक लाख रुपये का धान जलकर राख हो गया. मनोज यादव की करीब डेढ़ लाख रुपये की फसल जल गयी. पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना फतेहपुर थाने में दी है. किसानों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
