समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहती हैं छात्राएं
विवेकानंद जयंती पर गृह विज्ञान विभाग में ‘अनुभव साझा मंच’ का आयोजन
विवेकानंद जयंती पर गृह विज्ञान विभाग में ‘अनुभव साझा मंच’ का आयोजन
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत ‘अनुभव साझा मंच’ का आयोजन हुआ. इस मंच पर छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए अपने जीवन के अनुभव साझा किये तथा यह बताया कि वे समाज में किस प्रकार के सकारात्मक परिवर्तन लाना चाहती हैं और किन समस्याओं पर विशेष रूप से कार्य करना चाहती हैं. छात्राओं ने अपने विचारों में आत्मविश्वास, आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तीकरण, बाल विकास, पोषण, स्वास्थ्य तथा ग्रामीण परिवारों की समस्याओं जैसे विषयों पर ध्यान देने की आवश्यकता बतायी. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार उन्हें समाज के लिए उपयोगी बनने और सेवा-भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं. इस अवसर पर विभाग की प्रभारी डॉ दीपशिखा पांडे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज के युवाओं के लिए दिशा-निर्देशक हैं और गृह विज्ञान की छात्राएं अपने ज्ञान के माध्यम से परिवार और समाज दोनों स्तरों पर सार्थक परिवर्तन ला सकती हैं. इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ सुषमा कुमारी ने कहा कि विवेकानंद का संदेश केवल आध्यात्मिक उन्नति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह सामाजिक सेवा, चरित्र निर्माण और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध की भी प्रेरणा देता है. इस कार्यक्रम में विभाग की कर्मचारी माया कुमारी, मिला देवी, सुरेश प्रसाद यादव, पूजा कुमारी, आयुषी कुमारी, विनीता कुमारी, रूपा कुमारी व अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
