दूध लदे मैजिक वैन को ग्रामीणों ने रोका, हुआ विवाद

गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग में फुलसाथर गांव के निकट शनिवार को उस गांव के ग्रामीणों ने दूध लदे मैजिक वाहन को रोककर अपने कब्जे में कर लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 3, 2025 8:22 PM

गुरुआ. गुरुआ-दरियापुर मुख्य मार्ग में फुलसाथर गांव के निकट शनिवार को उस गांव के ग्रामीणों ने दूध लदे मैजिक वाहन को रोककर अपने कब्जे में कर लिया. इससे थोड़ी देर के लिए दो पक्षों के बीच तनाव बन गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले ऑटो से डोम्या गांव के सुधीर कुमार यादव नामक युवक को धक्का लग गया था. इस घटना में उसका पैर टूट गया है. उसका इलाज गया में चल रहा है. लोगों का कहना है कि धक्का दूध वाले ऑटो से लगा है. इसके बाद भी दुग्ध उत्पादन केंद्र के संचालक इस मामले को गंभीरता से नही लिया. इसलिए दूध लदे वाहन को रोका गया है. वहीं दूसरी ओर मगध दुग्ध उत्पादन संघ के चेयरमैन जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि डोम्या गांव के युवक सुधीर कुमार यादव का दूसरे ऑटो से टक्कर हुआ था. वहां के कुछ ग्रामीणों ने जानबूझकर दूध लदे ऑटो को बदनाम कर पैसे ठगने की फिराक में लगे हुए हैं. हालांकि पूरी घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है. पुलिस भी अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है