दैनिक कार्यों को हिंदी में करने का करें प्रयास : एयरपोर्ट डायरेक्टर

गया हवाई अड्डे पर गुरुवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वावधान में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | March 19, 2025 9:15 PM

बोधगया.

गया हवाई अड्डे पर गुरुवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) के तत्वावधान में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें गया जिला में स्थित भारत सरकार के सभी कार्यालय, वित्तीय संस्थान, बैंक, भारत सरकार का उपक्रम आदि के सभी राजभाषा अधिकारी तथा प्रतिनिधि सदस्य शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने नराकास के अध्यक्ष विवेक कुमार, पंजाब नेशनल बैंक की गरिमामयी उपस्थिती में मगध विवि के व्याख्याता प्रो डॉ परम प्रकाश राय के साथ संयुक्त रूप से किया. एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों को अधिक से अधिक हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी से आग्रह किया कि अपने दिन प्रतिदिन के कार्यों को अधिक से अधिक हिंदी में करने का प्रयास करें. कार्यशाला में कुल 42 सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन प्रभारी राजभाषा, गया हवाई अड्डा, अमरेश कुमार पांडेय द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है