रेलवे ट्रैक से मिला सेल्समैन का शव

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका प्रतिनिधि, मानपुर. गया-धनबाद रेलखंड स्थित मानपुर के शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास गुरुवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का दो टुकड़ों में शव बरामद हुआ है. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. शव की पहचान मानपुर सुढ़ी टोले मुहल्ले के रहने वाले प्रेम प्रकाश गुप्ता के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है. इधर, परिजनों का कहना है कि उनके बेटे को अपराधियों ने जान मारकर रेलवे लाइन पर डाल दिया है. राहुल मानपुर की एक कपड़ा दुकान में सेल्समैन का काम करता था. उसका पिता भी किराना दुकान पर मजदूरी कर परिवार का जीवन-यापन करता था. इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित परिवार के लिखित आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KANCHAN KR SINHA

KANCHAN KR SINHA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >