नये गया जी में 11 व पुराने में होंगे 42 वार्ड

गया जी को दो भागों में बांटने की योजना

गया जी को दो भागों में बांटने की योजना बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा प्रस्ताव, सब ठीक रहा, तो बदलेगा गया जी वरीय संवाददाता, गया जी. गया जी को बदलने के लिए जमीन स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए कई तरह के प्रस्ताव बनाये गये हैं. निगम के टाउन प्लानर जोर-शोर से लगे हुए हैं. आने वाले समय में गया जी दो भागों में बांटा जायेगा. इसमें नया गया जी व पुराना गया जी अलग-अलग होगा. नया गया जी में नगर निगम के 11 वार्ड व पुराने गया जी में 42 वार्ड होंगे. टाउन प्लानर अंकिता ने बताया कि नये गया जी को बेहतर ढंग से विकसित किया जायेगा. यहां पर बिल्डिंग आदि को बढ़ाने को लेकर स्वीकृति मिलने में दिक्कत नहीं होगी. दोनों जगहों पर हर स्तर पर विकास किया जायेगा. ऐसे नये व पुराने में अंचल बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही प्लानिंग के तहत इन इलाकों को विकास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शहर व आसपास के इलाकाें को डेवलप किया जायेगा. टाउनशिप को विकसित करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए जमीन का भी चयन कर लिया गया है. इसमें गया व बोधगया दोनों इलाकाें को कवर किया गया है. केंदुई के पास 250 एकड़ जमीन का चयन टाउनशिप के लिए किया गया है. टाउनशिप के लिए रैयती जमीन को ही चुना जाता है. जमीन को विकसित कर जमीन मालिक उसमें अपना हिस्सा के बदले जमीन ले सकते हैं या फिर जमीन का दाम भी ले सकते हैं. दोनों ऑप्शन इसमें रखा गया है. टाउनशिप में सब कुछ पहले से ही मैपिंग कर ली जा रही है. ताकि, यह बनने के बाद हर किसी को अपनी ओर से आकर्षित कर सके. उन्होंने बताया कि जमीन का चयन कर प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के बाद वहां काम शुरू कर दिया जोयगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JITENDRA MISHRA

JITENDRA MISHRA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >