बोधगया. बोधगया में गुरुवार से तीन दिनों तक आयोजित होनेवाले बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार की शाम पांच बजे होगा. तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान देशी-विदेशी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे विभिन्न संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा. महोत्सव के दौरान शुक्रवार को कालचक्र मैदान में महिला महोत्सव के साथ-साथ फैशन कलेक्शन का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं मगध की वस्त्र परंपरा, शिल्प और सांस्कृतिक विरासत को मंच पर प्रस्तुत करेंगे. इस फैशन कलेक्शन में स्थानीय 15 बुनकरों की सहभागिता रहेगी. कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि इस वर्ष 100 से अधिक स्थानीय कलाकारों का चयन किया गया है, जो विभिन्न विधाओं में अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही पांच अलग-अलग देशों के कलाकार भी अपने-अपने देश के पारंपरिक नृत्य और कला का प्रदर्शन करेंगे. पहले दिन वियतनाम और थाइलैंड के कलाकारों की प्रस्तुति के बाद बॉलीवुड के पार्श्व गायक जावेद अली दर्शकों को अपनी गायिकी से मंत्रमुग्ध करेंगे. दूसरे दिन शुक्रवार को दिन में स्थानीय कलाकारों के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा फैशन कलेक्शन और महिला महोत्सव का आयोजन होगा. शुक्रवार की शाम श्रीलंका और लाओस के कलाकारों के साथ बॉलीवुड के पार्श्व गायक रूप कुमार राठौर प्रस्तुति देंगे. शनिवार को बौद्ध महोत्सव का समापन होगा. समापन दिवस पर सांस्कृतिक संध्या के तहत जापानी कलाकारों की प्रस्तुति के बाद बॉलीवुड की पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी की गायिकी का दर्शक आनंद उठायेंगे. डीएम ने बताया कि कालचक्र मैदान में विभागीय स्टॉल के साथ ग्रामश्री मेला और व्यंजन मेला के लिए भी स्टॉल लगाये गये हैं. इस बीच फैशन कलेक्शन में शामिल प्रतिभागियों ने बुधवार को कालचक्र मैदान में तैयार मंच पर रिहर्सल भी की. बौद्ध महोत्सव के दौरान शुक्रवार को महाबोधि मंदिर के साधना उद्यान में सेमिनार का आयोजन होगा. इसके अलावा 80 फुट बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक पीस मार्च भी निकाला जायेगा.
सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
जिलाधिकारी ने बताया कि कालचक्र मैदान में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके माध्यम से किसी भी गड़बड़ी पर त्वरित पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. महोत्सव स्थल पर 24 घंटे चिकित्सा कैंप कार्यरत रहेगा. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है और कालचक्र मैदान सहित पूरे बोधगया क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. बौद्ध महोत्सव के प्रचार-प्रसार के लिए जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक लाइव की भी व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण जिला प्रशासन गया जी के फेसबुक पेज पर देखा जा सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
