बाराचट्टी.
सिंधुगढ़ पुलिस ने बंदा मोड़ के समीप से 455 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो पिकअप वाहनों पर भारी मात्रा में शराब की खेप लायी जा रही है. सुरक्षा बलों के साथ पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया, तो वाहन में तहखाना बनाया गया था. उसमें भारी मात्रा में शराब छिपा कर रखी गयी थी. पकड़े गये तस्करों ने सुरक्षा बलों को बताया कि वे लोग झारखंड राज्य से शराब लेकर संबंधित इलाके में डिलीवरी देने के लिए जा रहे हैं. संबंधित मामले में झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के पांडेडीह गांव के श्याम कुमार, रामू साब नवादा जिले के हिसुआ थाना के हादसा गांव के विपुल कुमार और आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोगों से सुरक्षा बलों को कई सुराग मिले हैं. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
