Gaya News : ओवरलोडेड कोयला लदे चार ट्रक जब्त, चार गिरफ्तार

Gaya News : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर बाराचट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया है.

बाराचट्टी. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो पर बाराचट्टी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदे चार ट्रकों को जब्त किया है. यह कार्रवाई 71 मील के समीप की गयी. थानाध्यक्ष अमरेंद्र किशोर ने बताया कि वरीय अधिकारियों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड के चौपारण की ओर से आ रहे वाहनों की सघन जांच की गयी, जिसमें यह सफलता मिली. अवैध खनन और परिवहन का मामला पुलिस ने जब ट्रकों को रुकवाकर कागजातों की मांग की, तो चालक कोई भी वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे. सभी ट्रकों पर क्षमता से अधिक (ओवरलोडेड) कोयला लदा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह कोयला झारखंड की खदानों से अवैध तरीके से खनन कर लाया गया था और इसे बिहार के विभिन्न बाजारों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी. चार राज्यों के चालक गिरफ्तार इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान भग नारायण पांडे (मोतिहारी), प्रवीण कुमार (गया), सूरज कुमार (झारखंड) और बबलू मंडल (झारखंड) के रूप में हुई है. पकड़े गये तस्करों ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह के रूप में अवैध परिवहन का काम कर रहे थे. अधिकारियों के अनुसार, बिना कागजात के किये जा रहे इस अवैध परिवहन से सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये के राजस्व का चूना लग रहा है. फिलहाल, खनन विभाग की टीम इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और जुर्माना लगाने की प्रक्रिया में जुट गयी है. पुलिस पकड़े गये आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRANJAL PANDEY

PRANJAL PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >