मनाया गया संत सूरदास जयंती पखवारा दिवस

सक्षम गया जिला इकाई द्वारा रविवार को शहर के चांदचौरा स्थित आस्था उत्सव भवन में संत शिरोमणि सूरदास की जयंती पखवारा दिवस मनाया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 4, 2025 6:23 PM

गया. सक्षम गया जिला इकाई द्वारा रविवार को शहर के चांदचौरा स्थित आस्था उत्सव भवन में संत शिरोमणि सूरदास की जयंती पखवारा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष डॉ अभय सिम्बा ने किया. महानगर संघ चालक देवनाथ मेहरवार जी, मुख्य अतिथि गया के वरिष्ठ उप कलक्टर अभिषेक आनंद , मनोज त्रिपाठी, सचिव डॉ रामानुज महाराज, अध्यक्ष अभिषेक राज, संरक्षक महेंद्र वरणवाल के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित, मल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुर्गेश सिंह यादव, श्याम विश्वकर्मा, विजय गोयल इत्यादि सक्षम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है