खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत का काम शुरू

मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी के द्वारा चापाकलों की मरम्मत की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | May 3, 2025 8:30 PM

मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र में पीएचइडी के द्वारा चापाकलों की मरम्मत की गयी. कर्मी रामजी मांझी, ललन रजक, नंदू राजवंशी, विनोद मांझी, रामू मांझी व विकास कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुछ ऐसे भी चापाकल बनाने को मिले हैं, जिनका मात्र चेन टूटा था और लोग चेन बदलने के लिए पदाधिकारी के पास गुहार लगाने चले जाते हैं. कुछ स्थान पर बड़ी समस्या भी मिली. जिसमें पाइप के साथ सिलिंडर भी बदलकर बनाना पड़ा. कुछ स्थान पर पूरा का पूरा समान ही गायब था. ठेकेदार पिंटू पांडेय ने बताया कि मोहड़ा में कुल 157 चापाकलों को मरम्मत करना है. इसमें 85 चापाकल में टूटे सामान को बदल कर मरम्मत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है