नल जल व चापाकलों की हुई मरम्मती
प्रखंड क्षेत्र की दुबहल पंचायत अंतर्गत बंदोहरी गांव में दो वर्षों से लगभग 50 घरों में पानी नहीं पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ संजय कुमार व पीएचइडी के जेइ मोहम्मद हसन नवाज को आवेदन दिया था.
इमामगंज. प्रखंड क्षेत्र की दुबहल पंचायत अंतर्गत बंदोहरी गांव में दो वर्षों से लगभग 50 घरों में पानी नहीं पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ संजय कुमार व पीएचइडी के जेइ मोहम्मद हसन नवाज को आवेदन दिया था. आवेदन मिलने के बाद बीडीओ व पीएचइडी के जेई ने स्थल का निरीक्षण कर तुरंत काम लगाने का निर्देश दिया. प्राथमिकता देते हुए सभी पाइप को मरम्मत कार्य किया गया. इसके अलावा दो ग्रेड वाल्ब लगाकर छूटे हुए लगभग 50 घरों में पानी पहुंचाया गया. इसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ व जेइ को बधाई दी. इधर इस संबंध में जेइ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की विराज पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 सुहैल में रिपेयर व मेंटेनेंस का काम किया गया है. वहीं मंझौली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में नया मोटर इंस्टॉलेशन का कार्य किया गया. वहीं विराज वार्ड नंबर 14 में प्राथमिकता के आधार पर नल जल व चपकालों की मरम्मत की गयी. वहीं, इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस परिसर में खराब चापाकल की मरम्मत कार्य की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
