श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ यज्ञ की तैयारी पूरी

अनुमंडल मुख्यालय टिकारी से 11 किलोमीटर उत्तर मां तारा नगरी केसपा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व मां तारा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 22, 2025 7:38 PM

टिकारी. अनुमंडल मुख्यालय टिकारी से 11 किलोमीटर उत्तर मां तारा नगरी केसपा गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व मां तारा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यज्ञ का आयोजन 23 मार्च से 29 मार्च तक होगा. यज्ञ की शुरुआत जलभरी कार्यक्रम से होगी. जलभरी कार्यक्रम में लगभग सात सौ इक्यावन श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. सभी भक्तगण श्री धरणीधर प्लस टू विद्यालय, केसपा के समीप स्थित तालाब से जल लेकर मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में पहुचेंगे. इस शोभा यात्रा के दौरान दर्जनों घोड़े व पारंपरिक वाद्य यंत्र व कलाकार शामिल होंगे. यज्ञ के सफल संचालन के लिए कामता शर्मा की अध्यक्षता में यज्ञ समिति का गठन किया गया है. मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा मां तारा देवी मंदिर के प्रांगण में यज्ञशाला का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है. भक्तों की सहूलियत के लिए सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. मंदिर प्रांगण में कई अस्थायी दुकानें खुल चुकी हैं. धर्मगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के मार्गदर्शन में यज्ञ संपन्न किया जायेगा. यज्ञ के सफल आयोजन के लिए जितेंद्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, अमिताभ कुमार, सुमन कुमार, विक्रम कुमार, हिमांशु शेखर, प्रमोद कुमार और राजीव शर्मा सहित दर्जनों लोग कार्य कर रहे हैं. केसपा में पहली बार चैत्र नवरात्र की अष्टमी पांच अप्रैल को मां तारा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश के चर्चित कलाकार कमल वास एवं अभिषेक तिवारी अपनी भक्तिमय संगीत की प्रस्तुति करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है