सड़क दुर्घटना में कैसे मिले मुआवजा, अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में इमामगंज पुलिस अनुमंडल के नौ थानाध्यक्षों व कांड के अनुसंधानकर्ता ने एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में इमामगंज पुलिस अनुमंडल के नौ थानाध्यक्षों व कांड के अनुसंधानकर्ता ने एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मिलने वाले मुआवजा को लेकर आई रेड व ई डार का प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण में अनुसंधान से लेकर मुआवजा देने तक फॉर्म को कैसे भरना है और मृतक परिवार को कैसे मुआवजा दिलाना है. इसको लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. इस मौके पर इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सलैया थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव, मैगरा थानाध्यक्ष विद्या शंकर, भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित अन्य थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
