कोई भी व्यक्ति नास्तिक नहीं हो सकता : जीयर स्वामी

गया न्यूज : श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व रात्रि विश्राम के बाद गंगा सागर के लिए हुए रवाना

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 28, 2025 8:29 PM

गया न्यूज :

श्रीजगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व रात्रि विश्राम के बाद गंगा सागर के लिए हुए रवाना

सैंकड़ों संतों व श्रद्धालुओं के साथ बोधगया पहुंचे जीयर स्वामी

वरीय संवाददाता, बोधगया.

विष्णु भगवान ही एक ऐसे स्वरूप हैं, जिन्हें प्रत्यक्ष देव माना जाता है. वह यहां अपने चरणों को पृथ्वी पर रखकर असुरों से विश्व के प्राणियों के मंगल की कामना करते हैं. वैसे लोग जो धर्म, साधना, योग, कर्म करने में अक्षम थे, उन्हें अपनी कृपा प्राप्त करने के लिए गया नाम के असुर के शरीर पर चरण रखकर विष्णु भगवान ने प्राणियों के मंगल का मार्ग प्रशस्त किया. कलयुग में गृहस्थ आश्रम में रहते हुए मोक्ष की कामना कैसे हो, यह प्रश्न उस समय ऋषियों ने भगवान विष्णु से किया था. इस पर भगवान विष्णु ने इसका सहज मार्ग विग्रह की पूजा के रूप में बताया. कलिकाल में विग्रह पूजा, ध्यान, साधना, नाम जाप आदि किसी रूप में ईश्वर को याद करने पर मोक्ष प्राप्त हो सकती है. यह बातें जीयर स्वामी ने सोमवार को बोधगया के श्रीजगन्नाथ मंदिर में कहीं. पूज्य जीयर स्वामी अपने हजारों भक्तों और संतों के काफिले के साथ रविवार की देर शाम बोधगया के श्रीजगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे. मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं द्वारा उनकी अगवानी की गयी. सोमवार को उन्होंने भगवान श्रीजगन्नाथ व श्रीराम दरबार में पूजा-अर्चना की व उपस्थित जनसमूह को धर्म का मार्ग अनुश्रवण करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नास्तिक नहीं हो सकता, चाहे उसकी आस्था किसी रूप में हो, वह ईश्वर की ही आराधना है. उन्होंने मूर्ति पूजा के विभिन्न रूपों का विस्तार से वर्णन किया. आवासन व भंडारे की व्यवस्था

मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष उषा डालमिया द्वारा उनके आवासन व भंडारे की व्यवस्था की गयी थी. संतों ने यहां की व्यवस्था की सराहना की. मौके पर सचिव राय मदन किशोर, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, श्रद्धालु धर्मेंद्र कुमार, डॉ कमलेश कुमार, दिवाकर कुमार, रणविजय सिंह, लल्लू गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उनके सत्कार में लगे रहे. बोधगया से उनका काफिला गंगा सागर के लिए प्रस्थान किया और उसके बाद श्रीजगन्नाथ पूरी मंदिर का दर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है