महिला दिवस पर नौ महिलाओं को मिला बंदोबस्ती का परवाना

प्रखंड कार्यालय गुरुआ के सभागार में शनिवार को महिला दिवस पर बंदोबस्ती परवाना का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 5:42 PM

गुरुआ. प्रखंड कार्यालय गुरुआ के सभागार में शनिवार को महिला दिवस पर बंदोबस्ती परवाना का वितरण किया गया.इसका शुभारंभ अंचलाधिकारी मो अतहर जमील,थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में सीओ मो अतहर जमील ने बताया कि गुरुआ में मीना देवी, बडही बिगहा में सुशीला देवी व नीतु कुमारी, आरसीकला में फुलवा देवी, क्रांति देवी व कमला देवी, रामनगर में अर्चना कुमारी व सीयामनी देवी समेत नौ महिलाओं के बीच बंदोबस्ती परवाना का वितरण किया गया.वहीं दूसरी ओर एलिट वर्ल्ड स्कूल गुरुआ में निदेशक रौशन कुमार शर्मा के नेतृत्व में महिला दिवस पर बच्चियों को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है