नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर में 100 से अधिक रोगियों का इलाज
विष्णुपद मंदिर प्रांगण में विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति व विशेश्वर नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से रविवार को नि:शुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
गया. विष्णुपद मंदिर प्रांगण में विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति व विशेश्वर नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से रविवार को नि:शुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 100 से अधिक लोगों ने अपनी आंख व दांत की जांच करवायी. इस शिविर में श्री विश्वेश्वर नेत्रालय द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नेत्र जांच, दंत चिकित्सा की सुविधा भी प्रदान की गयी. नेत्र विशेषज्ञ डॉ अशोक झा व डॉ चारिम प्रिया के साथ उनकी टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया. आंखों व दांतों की जांच के साथ जरूरतमंदों को उपचार भी उपलब्ध कराया गया. निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयी. समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल, सचिव गजाधर लाल पाठक, सदस्य मणिलाल बारिक ने बताया कि यह शिविर समुदाय में स्वास्थ्य व जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
