आधार को राशन कार्ड से जल्द कराएं लिंक : बीडीओ

इ-किसान भवन के सभागार में सभी पंचायतों के पीडीएस दुकानदारों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 6:21 PM

डुमरिया.

इ-किसान भवन के सभागार में सभी पंचायतों के पीडीएस दुकानदारों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में खास कर तीन बिंदुओं इ-केवासी आधार कार्ड से लिंक कराना, बीते माह के राशन की समीक्षा, गोदाम से अनाज उठाव की समीक्षा, पर चर्चा की गयी. दुकानदारों काे निर्देश दिया गया कि इस पर जल्द काम करें. इस दौरान बीडीओ राजु कुमार ने डीलरों को निर्देश दिया कि सभी राशन कार्डधारियों की इ-केवाइसी करायी जाये. साथ ही कहा गया कि प्रतिदिन राशन वितरण के साथ-साथ 200 लाभुकों की इ-केवासी करने का लक्ष्य निर्धारित करें. वहीं माह मई का राशन का वितरण समय से वितरण कर दें. कहा कि इ-केवाइसी अधिक से अधिक करें. इसके लिए खुद लाभुक के घर पर जायें व उनका आधार कार्ड से लिंक करायें. कुछ जनवितरण प्रणाली क दुकानदारों की शिकायत मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतेश कुमार ने कड़ी फटकार लगायी. वहीं, सहायक गोदाम प्रबंधक डीएसओ को निर्देश दिया कि व्यापार स्थल पर ससमय खाद्यान की आपूर्ति करें. इस मौक पर प्रखंड अपूर्ति पदाधिकारी नीतेश कुमार, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर कौलेश कुमार, डीलर संघ के अध्यक्ष केदार दास, वितरक विष्णुदेव यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version