शहीद बैकुंठ शुक्ल शहादत दिवस आयोजन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय

शहीद बैकुंठ शुक्ल शहादत दिवस आयोजन समिति की बैठक शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क चाण्क्यपुरी कॉलोनी में हुई

By NIRAJ KUMAR | December 13, 2025 7:59 PM

फोटो- गया- बैठक में शामिल लोग

संवाददाता, गया जी शहीद बैकुंठ शुक्ल शहादत दिवस आयोजन समिति की बैठक शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क चाण्क्यपुरी कॉलोनी में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में शहीद बैकुंठ शुक्ल के परिवार के अरुण कुमार शुक्ल, फाउंडर सचिव शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह मुजफ्फरपुर व उनके साथ चंद्रेश्वर चौधरी वरीय नेता सीपीआइ शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर योद्धा बिहार के लाल शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर गया केंद्रीय कारा का नामकरण व इनकी आदमकद प्रतिमा गया स्थित शहीद बैकुंठ शुक्ल पार्क में स्थापित कराने के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें जिले के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों व छात्र नौजवानों उपस्थित हुए. क्रांतिवीर व अमर्त्य सेनानी बैकुंठ शुक्ल हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन जिसके अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद थे. जिनका आत्म बलिदान क्रांति इतिहास की अपूर्व गाथा मानी जाती है. इस क्रांतिदल के वे अंतिम सदस्य थे, जिन्हें फांसी की सजा दी गयी थी. वे काली टोपी पहनने से इनकार कर दिया और स्वयं फांसी का फंदा अंगीकार किया था. इनकी 14 मई 1934 को गया केंद्रीय कारागार में फांसी की सजा हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 मई से पहले शहीद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर गया केंद्रीय कारा का नामकरण व इनकी आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में बैठक में रणजीत कुमार, लालजी प्रसाद, इक़बाल हुसैन, विजय कुमार मिठु, सुधीर कुमार सिन्हा, गजेंद्र सिंह, एकराम हुसैन, डॉ आसिफ जफर, राधाकांत शर्मा, मुकेश कुमार अधिवक्ता, महेश शर्मा, रुपेश कुमार, संजय शर्मा, अजय शर्मा, रिंकु कुमारी, जयराम दास अहुजा आदि शामिल थे. बैठक के बाद एक शिष्टमंडल बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार व डीएम शशांक शुभंकर से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है