उतर कोयल नहर परियोजना : 225 किसानों के मुआवजा के वाउचर जमा, 75 प्रतिशत को राशि प्राप्त

मटुआ में लगाये गये शिविर का हुआ समापन

By ROHIT KUMAR SINGH | December 13, 2025 8:07 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के मटुआ मौजे में उत्तर कोयल नहर परियोजना के तहत चल रहे भूमि अधिग्रहण शिविर का शनिवार को समापन कर दिया गया. यह शिविर जिला प्रशासन के आदेश पर आयोजित किया गया था. जिसमें गुरुआ प्रखंड के कुल 12 मौजों के किसानों से संबंधित भूमि अधिग्रहण कार्य किया गया. शिविर के दौरान 225 किसानों के मुआवजा भुगतान के लिए वाउचर जमा किये गये है. जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत किसानों के बैंक खातों में मुआवजा राशि भेजी जा चुकी है. शेष किसानों को भी जल्द भुगतान किये जाने की प्रक्रिया जारी है. सीओ अतहर जमील ने बताया कि जिन किसानों के आवश्यक कागजात अभी उपलब्ध नहीं हो पाये हैं, उनके दस्तावेज पूरे कराकर भुगतान की कार्रवाई की जायेगी. शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जिन किसानों के खातों में मुआवजा राशि अब तक नहीं पहुंची है, उन्हें दो से तीन दिनों के भीतर राशि प्राप्त हो जायेगी, इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है. शिविर की मॉनीटरिंग शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार, बीडीओ सद्दाम हुसैन, गुरुआ सीओ अतहर जमील, आमस सीओ अरसद मदानी एवं शेरघाटी सीओ उषा कुमारी द्वारा की गयी. समीक्षा एवं कार्य निष्पादन में राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, सत्यपाल कुमार, भू-अर्जन अमीन विशाल कुमार, कुमार सत्यम, अजय कुमार, रवि कुमार, चंद्रशेखर कुमार, मेघा कुमारी, मीडिया प्रतिनिधि प्रेम कुमार मिश्रा, उगन शर्मा सहित अन्य कर्मी सक्रिय रूप से जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है