एटीएम कार्ड फंसा कर जज के खाते से उड़ाये 30 हजार रुपये, केस दर्ज
आठ दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहर में स्थित क्रेन स्कूल के पास स्टेट बैंक के एटीएम से जज रुपये की निकासी करने गये
गया जी. शहर में स्थित एटीएम से रुपये की निकासी करने के दौरान कार्ड फंसा कर बैंक खाते से रुपये की निकासी करनेवाले साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने जज को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर जज के बयान पर सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, आठ दिसंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे शहर में स्थित क्रेन स्कूल के पास स्टेट बैंक के एटीएम से जज रुपये की निकासी करने गये. उन्होंने एटीएम के जरिये अपने खाते से 9500 रुपये निकाला. लेकिन, उनका एटीएम कार्ड फंस गया. उन्होंने एटीएम में फंसे कार्ड का निकालने का प्रयास किया. लेकिन, वह नहीं निकला तो एटीएम कैंपस में लिखे इंजीनियर के मोबाइल फोन पर कॉल किया. उस व्यक्ति ने कहा कि आगे चौराहे पर इंजीनियर खड़ा है, उसे बुला कर ले आइए, फंसा कार्ड निकाल देगा. जब जज उस इंजीनियर को बुलाने गये. इसके बाद वापस लौटे तो देखा कि उनका एटीएम कार्ड नहीं है. इसके बाद उन्होंने अपना बैंक खाते को चेक कराया, तो पता चला कि उनके बैंक खाते से 30 हजार रुपये की अवैध निकासी हो चुकी है. इधर, इस मामले में पूछे जाने पर सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि जज के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
