Gaya News : गया में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम, जानिये क्या है तैयारी
Gaya News : खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का आयोजन तीन से 15 मई तक जिले के बिपार्ड व आइआइएम बोधगया में निर्धारित है.
गया. खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 का आयोजन तीन से 15 मई तक जिले के बिपार्ड व आइआइएम बोधगया में निर्धारित है. साथ ही जिले के अलावा बिहार राज्य के अन्य जिलों में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इसी परिप्रेक्ष्य में मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के सफल आयोजन के लिए संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के आयोजन के अवसर पर सहभागी सभी खिलाड़ियों, तकनीकी पदाधिकारी एवं सहायकों के लिए गया जिले में आवासन, परिवहन एवं अन्य समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. मगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा व पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह द्वारा संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ कर गया जिले की तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया. इस दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम की आयोजन पर काफी गंभीर है. उन्होंने सभी को स्पष्ट निर्देश दिया कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हर स्तर पर मुकम्मल व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि गया जिले में सात प्रकार के खेल का आयोजन होना है, जिसके दृष्टिकोण से सभी मूलभूत सुविधाओं को अच्छे से तैयार कर लें. गया जिले में लगभग 2200 की संख्या में खिलाड़ी, सपोर्टिंग स्टाफ, टेक्निकल स्टाफ एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी शामिल होंगे. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, आयुक्त के सचिव, सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
