Gaya News : शोध विधियों की समझ को बढ़ाने के लिए की कार्यशाला

Gaya News:मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में मास्टरिंग इन आर्ट्स ऑफ सिनॉप्सिस पर कार्यशाला का आयोजन

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 10, 2025 10:23 PM

बोधगया़

मगध विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा मास्टरिंग इन आर्ट्स ऑफ सिनॉप्सिस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक विज्ञान संकाय प्रमुख प्रो रवि शंकर जमुआर और विभाग प्रमुख प्रो सुनीति सुमन ने किया. मुख्य वक्ताओं में पटना विश्वविद्यालय के प्रो संतोष कुमार व कॉलेज ऑफ आर्ट एंड कॉमर्स के प्रो रवि रंजन शामिल रहे. उन्होंने शोध की बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए नवीन शोध विधियों और आधुनिक अनुसंधान तकनीकों पर विशेष जोर दिया. प्रो आरएस जमुआर ने भी शोध पद्धतियों के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को गहन अध्ययन और नवीन अनुसंधान तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसे प्रो सुनीति सुमन ने प्रस्तुत किया. इसके बाद आयोजन सचिव डॉ रविंद्र एवं डॉ प्रगति ने संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराया. अंत में डॉ मीनाक्षी सिंह ने सभी वक्ताओं और विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रगति चतुर्वेदी और डॉ हिमालय तिवारी द्वारा किया गया. इस कार्यशाला में विश्वविद्यालय के शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे शोध विधियों की समझ को बढ़ाने के लिए एक उपयोगी पहल बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है