Gaya News : सरकारी बस परिचालन में लगे कर्मी गये हड़ताल पर

Gaya News:जिले में बसों का परिचालन ठप, तीन महीने से मानदेय भुगतान नहीं होने व कटौती को लेकर जताया आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:29 PM

गया. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम गया में वाहनों के परिचालन में लगे संविदा कर्मी सोमवार की दोपहर के बाद हड़ताल पर चले गये. करीब 200 कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का परिचालन ठप हो गया. बस, कंडक्टर, बुकिंग स्टाफ व अन्य कर्मियों ने गया के गांधी मैदान स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर व ऑफिस के बाहर जमकर प्रर्दशन किया. संभी आउट सोर्सिंग कंपनी व परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. हक व सच्चाई के लिए लेबर कोर्ट व मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी जाने की भी बात कही. हड़ताल पर रहे कर्मियों ने बताया कि हमलोग दैनिक वेतन के आधार पर वर्ष 2016 से तथा वर्ष 2021 से आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय गया व इसके अधिनस्थों प्रतिष्ठानों गया, औरंगाबाद, नवादा एवं जहानाबाद में भिन्न-भिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं. मई 2021 से हमलोगों को पूरे माह (31 दिनों में 27 4=31 व 30 दिनों में 26 4=30) का पारिश्रमिक भुगतान किया जा रहा था, लेकिन नवम्बर 2024 से महीने में केवल 26 दिनों का ही पारिश्रमिक भुगतान करने व 04 दिनों ( साप्ताहिक) के विश्राम अवधि का पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने के लिए निर्देश दिया गया है. जिसमें भी आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा मुख्यालय स्तर से निर्धारित न्यूनतम पारिश्रमिक राशि से कम राशि का भुगतान किया जा रहा है. वहीं ऐसी स्थिति में हम सभी कर्मचारियों को बढ़ती महंगाई में अपना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करने में काफी कठिनाइयाें का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही साथ स-समय पर पारिश्रमिक, इपीएफ व इएसआइसी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. अगर हमलोगों का पूरे माह (साप्ताहिक विश्राम जोड़ कर) का पारिश्रमिक भुगतान करने की कार्रवाई की जाये. मांग करने वालों में नवीन कुमार, जगेश्वर कुमार, कुमार मोहन शर्मा, मो कासिब, अमरेश, सिद्धांर्थ कुमार, रंजीत कुमार व अन्य थे.

बसों का परिचालन ठप होने से यात्रियों को हुई भारी परेशानी

सरकारी बसों के परिचालन में लगे कर्मियों के हड़ताल पर जले जाने के कारण जिले में परिचालन हो रहे करीब 50 से 60 बसों का परिचालन ठप हो गया. इससे बस स्टैंड पहुंचने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गया से डोभी, डुमरिया, इमामगंज, गुरुआ, शेरघाटी, टिकारी, गोह, बाराचट्टी, आमस, बेलागंज, फतेहपुर, अतरी व अन्य जगहों के लिए खुलने वाली बसों का परिचालन ठप हो गया. वहीं लंबी दूरी की बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में कार्यरत स्थायी कर्मियाें द्वारा परिचालन किया जा रहा है.

हड़ताल की सूचना विभाग को दी गयी हैसंबंध में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक गया के अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निगम की बसों के परिचालन में लगे कर्मियों के हड़ताल में जाने की सूचना विभाग को व आउटसोर्सिंग कंपनी को भी दिया गया है. हड़ताल पर गये लोग हमारे स्थायी कर्मी नहीं हैं. वे निगम की बसों के संचालन को लेकर आउट सोर्सिंग कंपनी द्वारा संविदा पर बहाल हैं. वे संबंधित कंपनी व लेबर कोर्ट जाने के लिए स्वतंत्र हैं. संबंध में 25 फरवरी को प्रशासक के द्वारा सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक हाेनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है