Gaya News : गया निवासी राजस्व कर्मचारी पर पत्नी ने प्रताड़ना का दर्ज कराया केस

Gaya News : गया जिले के मोहनपुर बाराचट्टी प्रखंड के रौदवा गांव निवासी व मानसी अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी चंद्र रविदास पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 10:30 PM

खगड़िया/गया. गया जिले के मोहनपुर बाराचट्टी प्रखंड के रौदवा गांव निवासी व मानसी अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी चंद्र रविदास पर उनकी पत्नी ने प्रताड़ना और दूसरी महिला से संबंध समेत कई संगीन आरोप लगा कर केस दर्ज कराया है. पीड़िता निम्नवर्गीय लिपिक प्रियंका कुमारी ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला थानाध्यक्ष ने केस दर्ज किया है. पीड़िता प्रियंका कुमारी वैशाली की निवासी है और अंचल कार्यालय मानसी में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर कार्यरत है. चंद्र रविदास के साथ 29 सितंबर 2024 को नोटरी के समक्ष खगड़िया में प्रेम विवाह किया था. पीड़िता ने बताया कि शादी के उपरांत पता चला कि पवन का अन्य महिलाओं के साथ संबंध है. जब वह पति के कृत्य को रोकने का प्रयास किया, तो पति द्वारा प्रताड़ित किया गया. राजस्व कर्मचारी पवन कुमार ने बताया कि वह गया जिले की एक युवती के साथ शादी करना चाहता है और उसे तलाक चाहिए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है