Gaya News : प्रेम प्रसंग में ममेरे देवर ने भाभी को मार डाला था, गुनाह किया कबूल

Gaya News : डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव में मंगलवार को भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मुख्य आरोपित ममेरे देवर अनुज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 11:10 PM

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के नंदई गांव में मंगलवार को भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मुख्य आरोपित ममेरे देवर अनुज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के पांच घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपित देवर को अरेस्ट कर लिया. बांकेबाजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव स्थित लहंगस्थान के पास से पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. आरोपित उक्त स्थान पर छुप कर बैठा था. एएसपी रामानंद कुमार कौशल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. पुलिस पकड़ में आये आरोपित अनुज कुमार ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि भाभी सविता देवी के साथ उसका प्रेम-प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था. वह काफी परेशान कर रही थी. तंग आकर गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. ज्ञातव्य हो कि बीते दिन मंगलवार की शाम में भदवर थाना क्षेत्र के नन्दई गांव में ममेरा देवर ने भाभी की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. घटना की सूचना जब स्थानीय थाने को मिली, तो एएसपी को अवगत कराते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद करते हुए उस कमरे को सील कर दिया, जिसमें हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस अधिकारियों ने कांड को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमामगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. साथ ही एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल की जांच के लिए भेजा गया. उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा व मोबाइल के लोकेशन के आधार पर बांकेबजार प्रखंड के लुटुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिलवा एवं तरवा पहाड़ी जंगल में छापेमारी कर इस कांड के मुख्य आरोपित अनुज कुमार पिता मिथिलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. वही पुलिस की गिरफ्त में अनुज कुमार ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है