Gaya News : पुलिस ने मालवाहक वाहनों को बाराचट्टी में रोका

Gaya News : पुलिस प्रशासन ने कुंभ यात्री वाहनों को राहत देने की कवायद के तहत झारखंड से आनेवाले मालवाहक वाहनों को रोका.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 7:24 PM

बाराचट्टी.

पुलिस प्रशासन ने कुंभ यात्री वाहनों को राहत देने की कवायद के तहत झारखंड से आनेवाले मालवाहक वाहनों को रोका. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं बिहार से यात्री वाहनों के जरिये जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार नहीं लगे, इसी को लेकर जिला प्रशासन ने यह पहल की है. इसके तहत झारखंड से आने वाले मालवाहक वाहनों को रोका गया है. इन्हें देर रात खोला जायेगा. सड़कों पर कुंभ यात्रियों के वाहन सुगमता पूर्वक जा रहे हैं. कुंभ यात्रियों ने इसके लिए बिहार के पुलिस प्रशासन को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है