Gaya News: मगध विवि के विभागों में पीएचडी कोर्स वर्क की आंतरिक परीक्षा जारी

पीएचडी कोर्स वर्क की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 28 मार्च तक

By PANCHDEV KUMAR | March 24, 2025 10:32 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर श्रम एवं समाज कल्याण विभाग में पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा ली गयी, जिसमें छात्र- छात्राओं की लिखित परीक्षा एवं सेमिनार से संबंधित प्रस्तुति ली गयी. गौरतलब है कि पीएचडी कोर्स वर्क की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा 28 मार्च तक संपन्न करा लेना है. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो आर एस जमुआर ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. इस मौके पर विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार एवं डॉ वंदना कुमारी उपस्थित थे. उधर, नारी अध्ययन विभाग की प्रभारी डॉ कुमारी दीपा रानी ने बताया कि पीएचडी कोर्स वर्क की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा विभाग में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जिसमें सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए. इसमें लिखित और सेमिनार प्रस्तुति दिए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है