Gaya News : मगध मेडिकल अस्पताल प्रशासन ने लगभग बोर्ड पर गया जी लिखवाया

Gaya News : बिहार कैबिनेट के फैसले के बाद सरकारी महकमे में अब जिले का नाम गया जी किया जाने लगा है.

By JITENDRA MISHRA | May 18, 2025 5:42 PM

गया जी. बिहार कैबिनेट के फैसले के बाद सरकारी महकमे में अब जिले का नाम गया जी किया जाने लगा है. इस क्रम में सबसे पहले मगध मेडिकल अस्पताल के लगभग बोर्ड में जिले का नाम गया जी कर दिया गया है. अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने बताया कि इस आध्यात्मिक शहर को अब सम्मान वाला शब्द पहले के नाम के साथ जोड़ दिया गया है. अस्पताल के लगभग बोर्ड पर गया के साथ जी जोड़ दिया गया है. पहले भी यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्री गया जी के नाम से ही यहां को जानते थे. अब सरकारी स्तर पर यह जी नाम के साथ जोड़ने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इधर, प्राइवेट दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों में जिले का नाम के लास्ट में सम्मान वाला जी लगाने की तैयारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है