Gaya News : सड़क पर अतिक्रमण करनेवालों से वसूला जुर्माना

Gaya News: फाइन देने व अतिक्रमण हटाने के बजाय निगम की टीम से कुछ हाथ जोड़े, तो कई भिड़ने को दिखे तैयार

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 25, 2025 10:03 PM

गया. नगर निगम की ओर से गठित जुर्माना वसूलने वाली टीम मंगलवार से अपना काम शुरू किया. पहले दिन निगम की ओर से सड़क पर उतरी तीन टीम के सदस्यों ने अतिक्रमणकारियों से 15100 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूला. निगम की ओर से हर वक्त शिकायत रहती थी कि पुलिस बल नहीं मिलने के चलते अभियान नहीं चलाया जा रहा है. इसके बाद निगम की ओर से खुद के वालंटियर रखकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाये. इसके बाद तीन टीमों का गठन किया गया. एक टीम में नौ वालंटियर, एक टीम लीडर व एक निगम के टैक्स कलेक्टर को शामिल किया गया है. पहले दिन लोगों को सड़क पर जुर्माना वसूली के लिए पहुंची टीम को देख कर कुछ लोग हाथ-पांव जोड़ने लगे, तो कई लोग टीम के सदस्यों से हाथापाई पर भी उतारू हो गये. हालांकि, संख्या इतनी थी कि कोई भी इनसे अधिक देर तक उलझ नहीं सके. पहले दिन थोड़ी नरमी दिखाई गयी. निगम स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि टीम को हर दिन निकाला जायेगा. थोड़े दिनों में लोगों को समझ आ जायेगा कि अब अतिक्रमण कर काम नहीं किया जा सकता है. ऐसे लोगों को अपना स्थायी ठिकाना ढूंढ़ना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है