Gaya News : वजीरगंज के बनियाडीह में युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया शव

Gaya News :बनियाडीह गांव के बधार में मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने एक पेड़ से युवक का फंदे से लटकता शव दिखा

By AMIT KUMAR SINGH_PT | March 25, 2025 11:10 PM

वजीरगंज.

बनियाडीह गांव के बधार में मंगलवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने एक पेड़ से युवक का फंदे से लटकता शव दिखा. ग्रामीण के शोर के बाद जुटे लोगों ने शव की पहचान गांव के ही सुभाष पासवान के रूप में की. किसी ने साड़ी का फंदा बनाकर उसे पेड़ से लटका दिया था. सूचना मिलने पर उसके परिजन व पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. सुभाष की पत्नी विभा देवी व बेटा सत्यम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. विभा देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी गोतिनी और उनकी बेटी तथा अन्य ने मिलकर सोमवार की रात हमलोगों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद वह बच्चे के साथ अपने मायके हेमतपुर चली गयी. बेटा सत्यम ने बताया कि ननिहाल जाते समय रास्ते में दो हेलमेट लगाएं बाइक सवार मेरे पिताजी को अपने साथ लेकर चले गये और संभवत: उनलोगों ने ही मेरे पिताजी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि इस संबंध में अभी पीड़ित पक्ष ने कोई आवेदन नहीं मिला है. लेकिन, छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस सभी प्रकार से हत्यारों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है. इस घटना को लेकर थाना परिसर में आम लोग जानकारी लेने को लेकर घंटों तक भीड़ जमी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है