Gaya News : गुरारू में स्टेट हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक हुआ घायल

Gaya News : गुरुआ-गुरारू स्टेट हाइवे 69 पर रविवार की शाम को एक बाइक सवार ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:31 PM

गुरारू. गुरुआ-गुरारू स्टेट हाइवे 69 पर रविवार की शाम को एक बाइक सवार ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बताया जा रहा है कि कोंच थाना क्षेत्र के दौलता गांव निवासी 56 वर्षीय ग्रामीण नरेश यादव बाइक से मथुरापुर से वापस गुरारू आ रहे थे. इसी दौरान गुरुआ-गुरारू स्टेट हाइवे 69 पर तिलोरी मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे बाइक सवार ग्रामीण सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. इस दौरान घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है