Gaya News : सूबे के 145 आजमीन-ए-हज मक्का के लिए हुए रवाना

Gaya News : सूबे के विभिन्न जिलों से 145 आजमीन ए हज शुक्रवार को मक्का-मदीना के लिए गया एयरपोर्ट के रास्ते रवाना हुए.

By PRANJAL PANDEY | May 2, 2025 11:02 PM

बोधगया. सूबे के विभिन्न जिलों से 145 आजमीन ए हज शुक्रवार को मक्का-मदीना के लिए गया एयरपोर्ट के रास्ते रवाना हुए. गया एयरपोर्ट पर डीएम डॉ त्यागराजन, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव सोहेल खान, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी राहुल कुमार सहित हज कमेटी के सदस्यों ने गुलाब भेंट कर उन्हें विदा किया. सुबह 10:40 बजे स्पाइस जेट का विमान 145 हजयात्रियों को लेकर उड़ान भरा, जिसमें 86 पुरुष व 59 महिला हजयात्री शामिल थीं. सभी का गया एयरपोर्ट पर जांच-पड़ताल की औपचारिकता पूरी करने के बाद विमान तक पहुंचाया गया व डीएम सहित अन्य मौजूद पदाधिकारी व हज कमेटी के सदस्यों ने उन्हें सकुशल यात्रा के साथ वापसी की कामना की. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने बताया कि गया से विमान सीधे मक्का के पास स्थित एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी है. अब शनिवार को भी सुबह 8:20 बजे लगभग 140 यात्रियों को लेकर स्पाइस जेट का विमान रवाना होगा. उन्होंने बताया कि मक्का स्थित एयरपोर्ट तक पहुंचने में विमान को लगभग साढ़े चार घंटे का वक्त लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है