गया सहित पटना व अरवल के पांच युवक शराब के साथ गिरफ्तार

आरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर अलग-अलग जगहों पर स्पेशल ड्राइव चलाकर पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 2, 2025 6:48 PM

गया. आरपीएफ की टीम ने बुधवार को गया-कोडरमा रेलखंड पर अलग-अलग जगहों पर स्पेशल ड्राइव चलाकर पांच शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. गिरफ्तार युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहनेवाले मो आरजू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरेऊ गांव निवासी रोशन कुमार, पटना के मसौढ़ी क्षेत्र के रहनेवाले अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार व अरवल के किंजर थाना क्षेत्र के रहनेवाले किशन कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गया-कोडरमा रेलखंड पर पॉकेटमार, चेन पुलिंग, गांजा तस्कर, शराब धंधेबाज व संदिग्धों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग जगहों से 24 पीस केन बियर व 12 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान रेलवे लाइन, फुट ओवरब्रिज व ट्रेनों में चलाया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है