जिला व अपर सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार को दी गयी विदाई
जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार के भागलपुर जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम में स्थानांतरण पर शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया.

शेरघाटी. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दीपक कुमार के भागलपुर जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम में स्थानांतरण पर शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट परिसर में विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर उपस्थित न्यायिक अधिकारियों व न्यायिक कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी. इस दौरान उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के सचिव श्रीकांत सिंह ने कहा कि जिला व अपर सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार के कार्यकाल में बार व बेंच के बीच मधुर संबंध रहे. जिला व अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ललन कुमार ने कहा कि स्थानांतरण ड्यूटी का हिस्सा है. लेकिन, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश दीपक कुमार का शेरघाटी से स्थानांतरण होने पर ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे वे अपने परिवार से बिछड़ रहे हो. न्यायाधीश दीपक कुमार का व्यवहार न केवल अधिवक्ताओं, बल्कि आमजन से भी बेहद सौहार्दपूर्ण रहा. इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष गया यादव व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय अमरजीत कुमार, एसीजेएम प्रथम रंजय कुमार, एसीजेएम द्वितीय प्रीति कुमारी, एसडीजेएम रोहित कुमार, मुंसिफ कुमार शिवम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कल्पना भारती, शबनम जवी, आशीष कुमार सिंह एवम न्यायिक कर्मचारीगण अनूप कुमार, शशि सिंह, मनीष श्रीवास्तव, मनीष प्रकाश, शशि रंजन, जियाउद्दीन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है