Gaya News : कॉलेजों में अब वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पठन-पाठन पर रखी जायेगी निगरानी

Gaya News : नयी व्यवस्था. कुलपति जब चाहेंगे तब कॉलेजों के प्राचार्य व प्राध्यापक से कर सकेंगे बात

By PANCHDEV KUMAR | May 21, 2025 9:59 PM

बोधगया़ मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पठन-पाठन को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर अब काॅलेजों पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए मगध विश्वविद्यालय के कुलपति ने निर्देश दिया है कि सभी अंगीभूत कॉलेजों में वीडियो कॉन्फ्रेंस की सुविधा बहाल की जाये. इसके माध्यम से कुलपति जब भी चाहेंगे, संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य व प्राध्यापक से बातचीत कर सकेंगे. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि कॉलेज में प्राचार्य व संबंधित प्राध्यापक मौजूद हैं या नहीं. मंगलवार को एमयू के कुलपति प्रो एसपी शाही ने कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर इसकी सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है. बताया गया कि कॉलेजों में छात्रों की कम हो रही उपस्थिति को देखते हुए कुलपति ने यह कदम उठाया है. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि क्लास में छात्र मौजूद हैं व शिक्षक की उपस्थिति है या नहीं. बैठक के बाद कई कॉलेजों के प्राचार्यों ने बताया कि शिक्षा-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है, जो सराहनीय है. इससे गैरहाजिर रहने वाले प्राचार्य व प्राध्यापकों के बारे में खुलासा हो सकेगा. छात्र संगठन के नेताओं ने भी इस कदम को जरूरी बताया है व कहा कि छात्रों के कॉलेज आने के बाद भी कई विषयों के शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं. इस कारण छात्रों को क्लास करने के प्रति दिलचस्पी घटती जा रही है. अब निगरानी रखी जायेगी, जिससे छात्रों को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है