डीटीओ व डीएसपी ने की चेकिंग, वसूला 80 हजार रुपये जुर्माना

जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार व नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया.

By KANCHAN KR SINHA | May 21, 2025 9:26 PM

खिजरसराय. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार व नीमचक बथानी डीएसपी प्रकाश कुमार ने नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान खिजरसराय थाने में तीन ट्रैक्टर और एक पिकअप को सुपुर्द किया है. वहीं अतरी थाने में भी वाहन को सुपुर्द किया गया है. वहीं, मोटरसाइकिल वाहनों को भी रोक कर जुर्माना किया गया है. इस अभियान में लगभग ₹80000 जुर्माना लगाया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार डेढ़ घंटों तक चलाये गये अभियान में करीब 50-60 वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान उस राह से गुजरनेवाली यात्री बसों के परमिट की भी जांच की गयी. यह भी जांच किया गया कि सभी बसें अपने निर्धारित रूट पर चल रही हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है