एकता सभागार भौतिक संचरना के साथ ज्ञान, संस्कृति व प्रतिभा का मंच
गया कॉलेज : नवीनीकृत एकता सभागार का डॉ प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन
गया जी. गया कॉलेज में मुख्यमंत्री बिहार निधि से नवीनीकृत एकता सभागार का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार उपस्थित रहे. अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व छात्राओं के कुलगीत और स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र ने अतिथियों का स्वागत बुके, अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर किया. कार्यक्रम में गया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व वर्तमान में दाउदनगर कॉलेज के प्राचार्य प्रो शमसुल इस्लाम भी मौजूद रहे. प्राचार्य ने मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे प्रेम और मानवता की प्रतिमूर्ति हैं. उन्हें जब भी याद किया कॉलेज के प्रति हमेशा तत्पर रहे हैं. प्राचार्य ने एकता सभागार के बनने के इतिहास की चर्चा करते हुए पूर्व प्राचार्य प्रो शिवनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योगदान को याद किया. प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि सभागार न सिर्फ भौतिक संचरना का विकास है बल्कि यह ज्ञान, संस्कृति और एकेडमिक क्षेत्र में भी उपयोगी साबित होने वाला है. यहां कॉलेज के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. सेमिनार व एकेडमिक संगोष्ठियों के लिए भी यह उपयोगी होगा. मुख्य अतिथि डॉ प्रेम कुमार ने अपने संबोधन में महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया. कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य और पूर्व प्राचार्य की प्रशंसा की. इस सभागार के निर्माण के इतिहास की संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सभागार सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा. साथ ही उन्होंने गया शहर के विकास की योजनाओं को सामने रखा. पूर्व प्राचार्य प्रो शमसुल इस्लाम ने इस सभागार के निर्माण को याद करते हुए कहा कि यह सभागार अपने पूर्व रूप में 2016 के अमृत भारत महोत्सव-कार्यक्रम का साक्षी रहा जिसमें गया कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और इसके अध्यक्ष गया के तत्कालीन डीएम कुमार रवि थे. पूर्व सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य एवं वर्तमान में महाबोधी सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव अरविंद सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने इस महाविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य को इस सभागार की बधाई दी. मंच संचालन शिक्षा शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के बर्सर डॉ मार्कंडेय पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
