डिप्टी सीएम पहुंचे शाहबाजपुर, सुमित आनंद के नाम पर लाइब्रेरी बनाने की घोषणा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को खिजरसराय के शाहबाजपुर गांव में पहुंचे और वजीरगंज में सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके भाजपा नेता सुमित आनंद, उनके माता-पिता व भाई के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए.
खिजरसराय. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रविवार को खिजरसराय के शाहबाजपुर गांव में पहुंचे और वजीरगंज में सड़क दुर्घटना में जान गंवा चुके भाजपा नेता सुमित आनंद, उनके माता-पिता व भाई के शोक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर शशिकांत शर्मा, रिंकी देवी, सुमित आनंद और बाल कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद दो मिनट का शोक रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम ने सुमित आनंद के नाम पर शाहबाजपुर गांव में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की. जिससे गांव के बच्चों को पढ़ाई में लाभ मिल सके. उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया. शोकसभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दया शंकर व संचालन पूर्व जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव ने किया. भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विजय मांझी, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व सांसद हरि मांझी व रामजी मांझी, गया लोकसभा संयोजक क्षितिज मोहन सिंह के साथ सैकड़ों भाजपाई कार्यकर्ता के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
