सीयूएसबी के छात्रों ने गांवों में चलाया पर्यावरण जागरूकता अभियान
सीयूएसबी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता एवं सामुदायिक विकास के तहत द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के समीप के गांवों का भ्रमण किया.
गया. सीयूएसबी के पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमएससी पाठ्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता एवं सामुदायिक विकास के तहत द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के समीप के गांवों का भ्रमण किया. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि विभागाध्यक्ष प्रो प्रधान पार्थ सारथी के मार्गदर्शन में सहायक प्राध्यापिका डॉ एन एल देवी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने फतेहपुर, कोसमा, दरियापुर, जमुने, नेपा व धर्मशाला गांवों का दौरा किया. विद्यार्थियों ने इन गांवों में सर्वेक्षण किया तथा ग्रामीणों से नहाने-धोने के लिए तालाब में साबुन एवं डिटर्जेंट के अत्यधिक उपयोग, तालाब में प्लास्टिक कचरे को फेंकने, जल निकासी व्यवस्था के अवरुद्ध होने एवं अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट पृथक्करण, गर्मियों में पेयजल की कमी, खुले में शौच, विद्यालयों में शौचालयों के बारे में बातचीत की. प्राध्यापक समन्वयक डॉ एन एल देवी ने भ्रमण के निष्कर्षों को साझा करते हुए कहा कि गांवों में उचित जल निकासी व्यवस्था की आवश्यकता है, जिसमें घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन के लिए घरों के पास गड्ढों एवं लीच पिट का निर्माण शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
