किफायती और आरामदायक होगा सफर, बिहार के इस जिले से दिल्ली-कोलकाता के लिए सस्ती बस सेवा शुरू
Bihar Bus Service: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गयाजी से दिल्ली और कोलकाता के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत की है. इस कड़ी में बिहार के गयाजी से दिल्ली के लिए 1 बस और कोलकाता के लिए 5 बसों का परिचालन शुरू किया गया है.
Bihar Bus Service: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने त्योहार के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गयाजी से दिल्ली और कोलकाता के लिए विशेष बस सेवा की शुरुआत की है. इस कड़ी में बिहार के गयाजी से दिल्ली के लिए 1 बस और कोलकाता के लिए 5 बसों का परिचालन शुरू किया गया है.
दिल्ली के लिए 1 बस सेवा शुरू
इस नई सुविधा की शुरुआत शनिवार को हरी झंडी दिखाकर शहर के सरकारी बस पड़ाव पर क्षेत्रीय प्रबंधक अशीष कुमार ने किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बिहार के गयाजी से दिल्ली के लिए 1 बस और कोलकाता के लिए 5 बसों का परिचालन शुरू किया गया है.
2670 रुपये की जगह 1747 रुपये किराया
इसकी खासियत यह है कि इन बसों में यात्रियों को अनुदानित दर पर सफर करने का मौका मिलेगा. दिल्ली के लिए एसी स्लीपर बस का तय किराया 2670 रुपये है, लेकिन अनुदान मिलने के बाद यात्रियों को मात्र 1747 रुपये ही देने होंगे. ठीक इसी तरह सीट के लिए सामान्य किराया 1793 रुपये है, जिसे कम करके 1158 रुपये कर दिया गया है. इस छूट से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
कोलकाता का लिए 5 बसें शुरू
इसके अलावा कोलकाता के लिए 5 बसें शुरू की गई हैं. इनमें एसी स्लीपर का सामान्य किराया 919 रुपये निर्धारित है, जबकि अनुदान के बाद यात्रियों को सिर्फ 762 रुपये ही चुकाने होंगे.
30 नवंबर तक मिलेगा सेवा का लाभ
वहीं, एसी सीट बस में अनुदानित किराया सिर्फ 505 रुपये होगा. नॉन-एसी बस से कोलकाता जाने वाले यात्री सिर्फ 456 रुपये में सफर कर सकते हैं. यात्री 30 नवंबर तक इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बस परिवहन को नई गति
बता दें कि त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपने घरों और रिश्तेदारों के यहां आने-जाने की योजना बनाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए यात्रियों को किफायती और आरामदायक सफर उपलब्ध कराने के लिए यह विशेष पहल की गई है. इस अनुदानित किराए से न केवल आम लोगों की जेब पर बोझ कम होगा बल्कि गयाजी से दिल्ली और कोलकाता के बीच बस परिवहन को भी नई गति मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: पर्यटन नगरी से राजधानी तक का सफर होगा आसान, बिहार में अब रोजाना दौड़ेगी यह फास्ट मेमू
