ब्लड डोनर्स एसोसिएशन का धरना हुआ समाप्त

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एसोसिएशन के 21 सूत्री मांगों को मान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 6:35 PM

गया. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एसोसिएशन के 21 सूत्री मांगों को मान लिया है. एसोसिएशन के संयोजक सोनी कुमार वर्मा ने कहा कि पिछले 20 दिनों से चल रहा धरना को मंत्री व स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 सूत्री मांगों को माने जाने के बाद समाप्त कर दिया गया है. लोगों के सुविधा के लिए ही एसोसिएशन की ओर से धरना दिया जा रहा था. मांगों को माने जाने के बाद बहुत सारी सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. सभी सदस्यों को मिठाई खिला कर धरना को समाप्त कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है