बिहार में नक्सलियों के खिलाफ STF की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गयाजी में AK-47 और 175 कारतूस बरामद

Bihar STF: गया में STF ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के ठिकाने से AK-47 राइफल और 175 जिंदा कारतूस बरामद किए. इस अभियान में जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात विनोद पासवान भी गिरफ्तार हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

By Anshuman Parashar | August 28, 2025 3:48 PM

Bihar STF: बिहार स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गया जिले में नक्सलियों और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. बुधवार को STF की टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर इलाके में स्थित जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान झाड़ियों और पत्थरों के नीचे छिपाए गए AK-47 राइफल और 175 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

छिपाए गए हथियारों की बरामदगी

STF और गया पुलिस की संयुक्त टीम ने फतेहपुर इलाके की लगुरदाह धाम पहाड़ियों की तलाशी ली. तलाशी के दौरान टीम ने ऐसे स्थानों की पहचान की, जहां नक्सली अपने हथियार और गोलियां छिपाते थे. बरामदगी के तुरंत बाद इमामगंज थाने में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह हथियार और गोलियां न केवल नक्सलियों की गतिविधियों को अंजाम देने में प्रयोग होती थीं, बल्कि स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों के लिए भी गंभीर खतरा थीं.

कुख्यात अपराधी विनोद पासवान गिरफ्तार

STF की एक अन्य टीम ने मंगलवार को बोधगया थाना क्षेत्र से जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल कुख्यात विनोद पासवान को गिरफ्तार किया. पासवान पर वजीरगंज और चंदौती थाना क्षेत्रों में लूट, डकैती और छह अन्य आपराधिक मामलों का आरोप है. उसकी गिरफ्तारी से गया जिले के आपराधिक गिरोहों पर बड़ा दबाव बनेगा.

Also Read: यूपी के कानपुर से बिहार पहुंचता है कारतूस का खेप, मौत के सामान का ‘सेंटर प्वाइंट’ बना है यह जिला…

कार्रवाई का असर और आगे की योजना

पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और बताया कि ऐसे ऑपरेशन नियमित रूप से चलाए जाएंगे ताकि अपराधियों और नक्सलियों को भागने का मौका न मिले. STF अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में जिले के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी अभियान जारी रहेगा और सभी वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम सतर्क है.

Also Read: बिहार में घूसखोर शिक्षा पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार, निगरानी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा