बजरंगबली के वार्षिक महोत्सव पर भजन-कीर्तन

मानपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 49 के गुद्दर पांडे लेन में बजरंगबली के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.

By Roshan Kumar | April 27, 2025 7:34 PM

मानपुर. मानपुर नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 49 के गुद्दर पांडे लेन में बजरंगबली के वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. अखंड कीर्तन में हरे रामा हरे कृष्णा का लगातार भजन 24 घंटा पूर्ण होने पर प्रसाद स्वरूप भंडारा का आयोजन हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन शामिल होकर भोजन भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. अखंड कीर्तन एवं भंडारा के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. विगत 15 वर्षों से वार्षिकोत्सव सह अखंड कीर्तन व भंडारा का प्रसाद ग्रहण का सफल आयोजन जय प्रकाश पांडेय उर्फ चुन्नी बाबा के कुशल नेतृत्व व सानिध्य में होता है. इस अवसर पर वाराणसी से चलकर आये पांच विद्वानों सहित जयप्रकाश पांडे, सिद्धनाथ पांडे, गोपाल प्रसाद पटवा, जितेंद्र सिंह, पिंटू सिंह व प्रकाश पटवा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है