क्रिकेट टूर्नामेंट में बलियारी की टीम ने मारी बाजी

गुरुआ प्रखंड की काज पंचायत के जगरनाथपुर मैदान में मंगलवार के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच काज और बलियारी के बीच खेला गया.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 8:44 PM

गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की काज पंचायत के जगरनाथपुर मैदान में मंगलवार के क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच काज और बलियारी के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बलियारी की टीम ने 260 रन का बडा स्कोर खड़ा किया, जवाब में काज की टीम ने 146 रन पर ऑलआउट हो गयी. इस प्रकार बलियारी की टीम शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस दौरान विधायक सह मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनय कुमार यादव, पंचायत समिति प्रदीप यादव, महासचिव अक्षय चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से विजेती व उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया और कहा कि खेल-खेल की भावना से खेलनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है